लखनऊ : युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई भाजपा नेता अपर्णा यादव ने इस बात को दोहराया कि एक बार फिर देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने युवा संवाद के बारे में कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए. युवाओं से इंटरेक्शन करना अच्छा होता है. युवा इंस्पायर होते हैं, लगातार सरकार युवाओं को प्रेरित कर रही है और युवा अब बहुत सचेत हो गए हैं.
उद्यमी हो गया देश का युवा :राजधानी में गुरुवार को विश्वेश्वरैया सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि देश का युवा बहुत ज्यादा सचेत है. अब युवा उद्यमी भी हो गया है. प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से युवाओं के लिए योजनाएं बनाई हैं, उससे युवा लाभान्वित हो रहे हैं. जो नई पार्लियामेंट बनी उसमें महिलाओं के लिए खास तौर से रिजर्वेशन की बात की. घोषणा की कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा. इससे महिलाओं में बहुत ज्यादा खुशी है. आज जो युवा संवाद हुआ है इसमें विभिन्न तरीके के प्रश्न और उत्तर का राउंड दिया गया. राघव अग्रवाल की ओर से संचालित एक निजी फाउंडेशन ने बहुत अच्छा कार्यक्रम कराया. एनसीसी के बच्चे भी आए. डिफरेंट फील्ड के बच्चे यहां हैं. उनसे अच्छा इंटरेक्शन हुआ. इस तरह के इंटरेक्शन करने से बच्चे इनकरेज होते हैं और उन्हें इंस्पायर भी करते हैं. एक जिज्ञासु ही परम ज्ञान तक पहुंच सकता है तो यह बहुत जरूरी है. महाशिवरात्रि को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि हम सभी भोलेनाथ के बच्चे हैं. शिव शक्ति का यह जो मिलन है इसको महाशिवरात्रि कहा गया है. शिव शक्ति के बिना अधूरे हैं और शक्ति शिव के बिना. तो मुझे लगता है इस महापर्व को व्रत पूजा करके जिस प्रकार सेलिब्रेट करना चाहे, करना चाहिए. खास तौर से मैं कहूंगी लोग जरूर अच्छा कृत्य करें. भगवान भोलेनाथ को पशु बहुत पसंद थे. उनके लिए समर्पित भाव से व्रत रखने के साथ कुछ ऐसा करें जिससे प्रभु को हमारी सारी चीजें अर्पण हो सकें.