दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन के नगर कीर्तन में पहुंची सांसद कमलजीत सहरावत, पालकी साहब का लिया आशीर्वाद - GURU NANAK JAYANTI 2024

देश भर में हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती को मनाई जाती है.

नगर कीर्तन में पहुंची सांसद कमलजीत सहरावत
नगर कीर्तन में पहुंची सांसद कमलजीत सहरावत (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 4:52 PM IST

नई दिल्लीः सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं. इलाके की बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत भी नगर कीर्तन में पहुंची, और पालकी साहब का आशीर्वाद लिया और कहा इस पावन मौके पर हमे भी दर्शन का मौका मिला, ये मेरा सौभाग्य है.

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन इलाके में लंबी शोभायात्रा निकाली जा रही है, साथ ही नगर कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें पुरुष, महिलाओं के साथ-साथ काफी संख्या में बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं. शोभा यात्रा की तैयारी कई दिनों से चल रही थी और यह शोभा यात्रा इलाके के अलग-अलग हिस्सों से गुजरते हुए शाम तक फिर इस गुरुद्वारे में पहुंचेगी, जहां से इसकी शुरूआत हुई थी.

नगर कीर्तन में पहुंची सांसद कमलजीत सहरावत, कहा- दर्शन का मौका मिलना सौभाग्य है (Etv bharat)

नगर कीर्तन को लेकर लोगों में उत्साह:कृष्ण नगर कीर्तन में अलग-अलग इलाके से लोग शामिल हो रहे हैं. साथ ही पालकी साहब की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों किनारे लोग खड़े होकर इंतजार भी करते दिखे. इस शुभ घड़ी में सुबह 4 बजे से लोगों का अलग-अलग गुरुद्वारे में जुटना शुरू हो गया. गुरुद्वारे में अरदास और कीर्तन करने के बाद श्रद्धालु प्रभात फेरी के लिए अलग-अलग इलाकों में निकल गए.

महिलाओं और पुर्षों के साथ साथ लड़कियां और बच्चे भी होए शामिल:इस प्रकाश पर्व को लेकर लोगों में कितना उत्साह है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तड़के पौ फटने से पहले ही बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुए. वहीं महिलाओं और लड़कियों की अच्छी खासी तादाद प्रभातफेरी में शामिल होकर कीर्तन गाते हुए अलग-अलग इलाकों में जा रही थी. कई इलाकों में सूर्योदय के बाद भी श्रद्धालु प्रभात फेरी निकालते देखे गए. इस दौरान इस खास मौके पर गुरुद्वारे को ताजे फूलों से सजाया गया था. और सुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details