धनबादः झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शुक्रवार को बाघमारा विधायक सह धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के आवास चिटाही गांव पहुंचे. जहां पर ढुल्लू महतो और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने तिलक और माला पहनाकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत किया. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
पहली बार चिटाही पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी सबसे पहले रामराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट और तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना की. मंदिर में पूजा करने के बाद प्रदेश प्रभारी बाघमारा भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक कर गिरिडीह से एनडीए के आजसू पार्टी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी और धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया.
इस बैठक के भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के साथ बातचीत की. इस प्रेस वार्ती में उन्होंने कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी, भगवान राम और हनुमान की पूजा कर उन्होंने आशीर्वाद मांगा है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने इसका भी आशीर्वाद उन्होंने भगवान से मांगा है. देश को विकसित बनाने और 10 साल के केंद्र सरकार के विकास कार्यों को लेकर हम जनता की अदालत जाएंगे.
वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के कांग्रेस से संपर्क किये जाने के सवाल पर कहा कि जो पार्टी के हमारे नहीं हैं, उस पर कोई बात नहीं करेंगे, जो हमारा नहीं उसपर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे भविष्य में क्या होगा यह देखा जाएगा. निर्दलीय विधायक सरयू राय के धनबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के बारे में वो कोई चर्चा नहीं करना चाहते हैं.