रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में राज्य सरकार के खिलाफ पानी, बिजली, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को इसे सफल बनाने का निर्देश दिया गया.
करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे विधानसभा चुनाव को लेकर गठित की गई विभिन्न कमेटी के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद थे. बैठक में पार्टी द्वारा घोषित विधानसभा स्तर पर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जुट जाने का निर्देश दिया गया. यह विजय संकल्प सभा आगामी 6 से 15 जुलाई तक आयोजित होगी.
इन मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की भाजपा ने की तैयारी
- राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला
- गिरती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनायेगी भाजपा
- युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने और सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामला पर मुखर होगी भाजपा
- महिला उत्पीड़न और प्रशासनिक लचर व्यवस्था का मुद्दा
- संथाल में डेमोग्राफी बदलने का मुद्दा
संथाल में बदल रहे डेमोग्राफी पर भाजपा ने जताई चिंता