देहरादून:बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के साथ आज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें आगामी नामांकन समेत अन्य चुनावी प्रक्रिया के साथ चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड को एक परिवार की तरह मानते हैं. लिहाजा, अब सभी का दायित्व है कि अपने परिवार के संरक्षक को रिकॉर्ड मतों सभी पांचों सीट जीतकर दें.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल ने नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट, हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा प्रत्याशी अजय टम्टा, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ चुनावी रणनीति और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन, चुनाव प्रचार प्रसार की योजना, आगामी दिनों में होने वाली रैलियों और बैठकों की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया.