उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा प्रत्याशियों के साथ बीजेपी की अहम बैठक, वरिष्ठ नेताओं ने किया रणनीति पर मंथन - Lok Sabha Election 2024

BJP Meeting in Dehradun देहरादून बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा प्रत्याशियों, लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के साथ अहम बैठक हुई. जिसमें पांचों प्रत्याशियों के नॉमिनेशन समेत अन्य चुनावी कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

BJP Meeting Dehradun
बीजेपी की बैठक (फोटो- X@BJP4UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 8:41 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:38 PM IST

देहरादून:बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के साथ आज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें आगामी नामांकन समेत अन्य चुनावी प्रक्रिया के साथ चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड को एक परिवार की तरह मानते हैं. लिहाजा, अब सभी का दायित्व है कि अपने परिवार के संरक्षक को रिकॉर्ड मतों सभी पांचों सीट जीतकर दें.

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल ने नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट, हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा प्रत्याशी अजय टम्टा, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ चुनावी रणनीति और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन, चुनाव प्रचार प्रसार की योजना, आगामी दिनों में होने वाली रैलियों और बैठकों की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन की ओर से लोकसभा चुनाव से संबंधित नामांकन और अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य सभी स्टार प्रचारक को लेकर सभी लोकसभा सीटों से जानकारी ली गई है. जिसके आधार पर केंद्र से विचार विमर्श के बाद स्टार प्रचारकों को अंतिम सूची जारी की जाएगी.

क्या बोले सीएम धामी?वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कामों को लोग देख रहे हैं. लिहाजा, लोगों में मोदी को दोबारे पीएम बनाने को लेकर जबरदस्त उत्साह है. पीएम मोदी अक्सर कहते हैं कि उनका उत्तराखंड से कर्म और मर्म का रिश्ता है. एक परिवार की तरह वो प्रदेश का ख्याल रखते हैं. आज देश मोदीमय हो गया है. लिहाजा, नरेंद्र मोदी का प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है.

'दूसरे दलों के कई अन्य विधायक संपर्क में हैं', महेंद्र भट्ट के इस बयान ने कांग्रेस खेमे में फिर मची खलबली

Last Updated : Mar 18, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details