राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बीजेपी ने 7 सीटों के उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, भजनलाल, वसुंधरा राजे समेत ये नेता शामिल - BJP RELEASED CAMPAIGNERS LIST

विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2024, 10:40 PM IST

जयपुरःप्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को 7 सीटों के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम की सूची जारी की. इस सूची में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री सहित कई प्रदेश के बड़े चेहरे शामिल हैं.

इन्हें बनाया स्टार प्रचारकःभाजपा की ओर से जारी सूची में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसी प्रकार पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: उपचुनाव में हो रही बगावत के डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, सीएम ने संभाली कमान, नाराज नरेंद्र मीणा को मनाया

वहीं, कनक मल कटारा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक बाबा बालकनाथ, महेंद्रजीत मालवीया, मंत्री हेमंत मीना, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व सासंद ज्योति मिर्धा, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सांसद दामोदर अग्रवाल को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है. इसी प्रकार मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा भंडारी, मुकेश दाधीच, ओम प्रकाश भड़ाना, चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, रिछपाल मिर्धा, जितेंद्र गोठवाल और हमीद खां मेवाती स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. इस लिस्ट में हमीद खां मेवाती एकमात्र अल्पसंख्यक चेहरा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details