जयपुरःप्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को 7 सीटों के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम की सूची जारी की. इस सूची में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री सहित कई प्रदेश के बड़े चेहरे शामिल हैं.
इन्हें बनाया स्टार प्रचारकःभाजपा की ओर से जारी सूची में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसी प्रकार पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.