आगरा:भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम शामिल है. राज्यसभा के प्रत्याशियों में पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम होने से उनके घर पर जश्न का माहौल है. उन्हें पार्टी ने एक बडा तोहफा है. जबकि, नवीन फतेहपुर सीकरी लोकसभा से टिकट मांग रहे थे. अब वे राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उनसे पहले आगरा के दिवंगत नेता हरद्वार दुबे को राज्यसभा भेजा था.
बता दें कि 2017 में भाजपा के टिकट पर नगर निगम चुनाव में नवीन जैन उतरे. उन्हें 217881 वोट मिले थे. उन्होंने बसपा के दिगंबर सिंह धाकरे को हराया था. जबकि सपा तीसरे नंबर पर रही थी. पांच साल तक नगर निगम की कमान संभाली. लेकिन बीते नगरीय निकाय चुनाव में आगरा की सीट बदल गई. जिससे वे रेस से बाहर हो गए थे.
आवास पर जश्न का माहौल
दरअसल भाजपा ने राज्यसभा के लिए रविवार देर शाम अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम भी शामिल है. जिससे उनके आवास पर जश्न का माहौल है.
फतेहपुर सीकरी से टिकट की कतार में थे
बता दें कि आगरा नगर निगम की सीट रिजर्व महिला होने पर पूर्व मेयर नवीन जैन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से दावेदारी की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसके चलते ही उनकी आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, खेरागढ और बाह विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ गई थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने खेरागढ़ से ताल ठोंकी थी. मगर टिकट नहीं मिला था. पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बड़ा तोहफा दिया है.
अखिल भारतीय महापौर परिषद् के अध्यक्ष भी रहे
बता दें कि 2019 में अखिल भारतीय महापौर परिषद् का आगरा में अधिवेशन हुआ था. जिसमें देशभर के महापौर ने नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद् का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था. उत्तर प्रदेश के किसी शहर में पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद् का अधिवेशन था. जिसमें उत्तर प्रदेश के किसी मेयर को अध्यक्ष बनाया गया था.