राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'हर घर तिरंगा' की शुरुआत, भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की सभी विधानसभाओं में निकालेगा तिरंगा यात्रा - Har Ghar Tiranga - HAR GHAR TIRANGA

बीजेपी युवा मोर्चा राजस्थान के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत संपूर्ण प्रदेश में तिरंगा पद यात्रा और तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर तिरंगा रैलियों का आयोजन करते हुए प्रतीकात्मक स्थलों की साफ-सफाई एवं शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

BJP Tiranga Yatra
हर घर तिरंगा अभियान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 5:55 PM IST

जयपुर: युवाओं में पकड़ मजबूत करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की सभी विधानसभा में हर घर तिरंगा अभियान निकालने जा रहा है. इस अभियान के तहत तिरंगा पदयात्रा और तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर तिरंगा रैलियों का आयोजन करते हुए प्रतीकात्मक स्थलों की साफ-सफाई और शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी इस अभियान के जरिेए युवाओं में पार्टी के प्रति पकड़ा मजबूत करने की कोशिश में है, ताकि आने वाले उपचुनाव के साथ पंचायत और नगर निकाय में इसका लाभ मिल सके.

हर घर तिरंगा अभियान :अंकित चेची ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि 'मेरे प्यारे देशवासियों, 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, 'हर घर तिरंगा अभियान'. पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए सबका जोश हाई रहता है. गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है.

पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर बोला हमला, बोले-भाजपा राजनीतिक कारणों से नए जिलों को खत्म करने पर तुली - Julie attacks Bhajanlal government

तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखता है. आपने गौर किया होगा, जब कॉलोनी या सोसायटी के एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है, तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है, यानी हर घर तिरंगा अभियान- तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है. इसे लेकर अब तो तरह-तरह के इनोवेशन भी होने लगे हैं. 15 अगस्त आते-आते, घर में दफ्तर में कार में, तिरंगा लगाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट दिखने लगते हैं. कुछ लोग तो तिरंगा अपने दोस्तों पड़ोसियों को बांटते भी है. तिरंगे को लेकर ये उल्लास ये उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ता है.

तीन दिन चलेगा अभियान : अंकित चेची ने बताया कि 11 से 14 अगस्त, 2024 तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है, प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक संयोजक लगाया जा चुका है. तिरंगा यात्राओं का प्रतीकात्मक स्थल (जैसे-शहीद स्मारक, महापुरुषों की प्रतिमा स्थल जैसे स्थानों) से प्रारंभ और समापंन किया जाएगा, तिरंगा यात्रा के मार्गो की साज-सज्जा, स्वच्छता और मार्ग में आने वाले घरों/दुकानों की छतों पर एक दिन पूर्व ही तिरंगा फहरा दिया जाएगा. साथ ही तिरंगा यात्रा के दौरान मोबाइल डीजे जिसमें राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ महापुरुषों की झांकियों के रथों का समावेश किया जाएगा. इसके साथ ही 12 से 14 अगस्त, 2024 महापुरुषों की प्रतिमा और स्मारकों के आस-पास स्वच्छता के कार्यक्रम किए जाएंगे.

युवाओं को जोड़ने पर फोकस : बता दें कि प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने इसके साथ जल्द ही पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव भी होने हैं. कोशिश होगी कि इस देश भक्ति जुड़े अभियान के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाए. यही वजह है कि इस अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details