छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिखर जाएगी बीजेपी सरकार, बगावत के मूड में आधा दर्जन नेता: सुशील आनंद शुक्ला - BJP government will collapse

विष्णु देव साय सरकार को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही बीजेपी बिखर जाएगी. कांग्रेस का दावा है कि आधा दर्जन के करीब नेता बगावत के मूड में हैं.

BJP government will collapse
बगावत के मूड में आधा दर्जन नेता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 3:57 PM IST

बगावत के मूड में आधा दर्जन नेता (ETV Bharat)

रायपुर: कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया है कि ''बीजेपी के आधा दर्जन नेता बगावत के मूड में हैं. विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही भारतीय जनता पार्टी बिखर जाएगी''. सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा में करीब आधा दर्जन ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जो मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं. जिन नेताओं को किनारे किया जाएगा वो निश्चित तौर पर भाजपा में बगावत करेंगे.

बीजेपी में होगी बगावत:सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर रहे. सांसद बनने के बाद उनको मंत्री पद छोड़ना होगा. अगर बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलती है तो उनकी पार्टी का अंदरुनी मसला होगा. ये उनका विशेषाधिकार होगा''.

''ये बात तय है कि जिन नेताओं को विष्णु देव साय कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी वो जरुर बगावत करेंगे. करीब आधा दर्जन ऐसे नेता हैं जो मंत्री बनने की हसरत पाले बैठे हैं. जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार या पुनर्गठन होगा उस दिन बगावत तय है. बीजेपी के कई बड़े नेता और आदिवासी समाज से आने वाले विधायक मंत्री बनना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि उनके समाज के लोगों की संख्या मंत्रिमंडल में बढ़े''. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग

कांग्रेस का साय मंत्रिमंडल को लेकर तंज (ETV BHARAT)

बीजेपी में शुरू हो जाएगा लठ्ठम लठ्ठा : छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. इस सरकार में मंत्री पद के लिए दो पोस्ट खाली है. ऐस में बीजेपी में लठ्ठम लठ्ठा जैसी स्थिति है.

"मुझे नहीं लगता कि साय मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद बीजेपी में सब कुछ अच्छा रहने वाला है. धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर , अमर अग्रवाल , राजेश मूणत, इसके अलावा अनेक पूर्व राज्य मंत्री रहे हैं. ये वे तमाम वरिष्ठ नेता हैं जो कैबिनेट में मंत्रिपद का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जिस भी दिन इस टीम का विस्तार होगा. उस दिन बीजेपी में बगावत और लठ्ठम लठ्ठा शुरू हो जाएगा." : सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग

''लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा है. बीजेपी में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है. किसी भी तरह की कोई बगावत वाली बात नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हताश हो चुकी है. फिजूल की चर्चा कर रही है. जनता ने भी उनके सिरे से नकार दिया है. पार्टी में अंतर्कलह अपने चरम पर है. सुशील आनंद शुक्ला को अपनी पार्टी में जो चल रहा है उसपर ध्यान देना चाहिए. आपके नेता प्रतिपक्ष ने आखिर क्यों कहा कि पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया.''- अमित चिमनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी

बीजेपी ने किया बयान पर पलटवार: सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने पलटवार किया है. चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस दूसरों की चिंता छोड़ अपने गिरेबां में झांककर देखे उसके यहां क्या चल रहा है. चरणदास महंत के बयान पर भी बीजेपी ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. बीजेपी ने पूछा है कि महंत ने जो दो दिन पहले बयान दिया है उसपर कांग्रेस का क्या कहना है ये बताना चाहिए. चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस के भीतर खुद कोहराम मचा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधायक हैं और उनमें से 13 विधायकों को मुख्यमंत्री सहित मंत्री बनाया जा सकता है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय मुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा 12 मंत्रियों की जगह है. अभी वर्तमान में साय सरकार में 11 मंत्रियों की नियुक्ति की गई है. एक मंत्री पद खाली है. वर्तमान में अब बृजमोहन अग्रवाल जो मंत्री थे वह लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. ऐसे में उन्हें अपना वर्तमान मंत्री पद छोड़ना होगा. उनका भी एक पद खाली हो रहा है. यही वजह है कि आने वाले समय में साय कैबिनेट में दो नए मंत्रियों के लिए जगह बन रही है.

महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं और बहनों को लगेगा झटका : चरणदास महंत - Mahtari Vandan Yojana
कस्टम मिलिंग घोटाला केस में ईडी का एक्शन, मनोज अग्रवाल के रायपुर और डोंगरगढ़ के ठिकानों पर पड़ी रेड - ED action in custom milling scam case
दुर्ग में बेखौफ डकैतों ने टिंबर व्यापारी को बनाया निशाना, सोती रही रसमड़ा पुलिस - Robbery at timber merchant house
Last Updated : Jun 9, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details