अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनाव मूड में आ चुकी है. इसके लिए अब प्रचार कार्य भी शुरू कर दिया है. प्रचार के लिए अल्मोड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्रों में सात भाजपा प्रचार वैन को अल्मोड़ा से रवाना किया. वहीं अल्मोड़ा के लिंक रोड के पास लोकसभा चुनाव के कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया.
अल्मोड़ा में खुला भाजपा का लोकसभा चुनाव कार्यालय, प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी - Lok Sabha Election 2024
Almora BJP Election Vehicle लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं अल्मोड़ा में पार्टी नेताओं ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने को कहा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 11, 2024, 2:05 PM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 2:17 PM IST
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा में चुनाव कार्यालय खोला गया. जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व सह संयोजक शिव सिंह ने किया. इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यालय खोला गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए अल्मोड़ा से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि हम पूरी तरह से चुनावी मूड में हैं, भारतीय जनता पार्टी एक चुनाव के बाद दूसरे दिन से ही चुनाव की तैयारी में लग जाती है. लोकसभा चुनाव के लिए विधिवत अल्मोड़ा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया है.
पढ़ें-सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू, एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
वहीं अल्मोड़ा की सभी विधानसभाओं में प्रचार के लिए आए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. वहीं भाजपा के घोषणापत्र के लिए लोगों के सुझाव भी एकत्र करने का कार्य करेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव के सह संयोजक शिव सिंह ने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा की तैयारी कर ली है. विगत दस वर्षों के मोदी सरकार के किए गए कार्यों को लेकर कार्यकर्ता आम लोगों के बीच जाने की तैयारी में हैं. अल्मोड़ा लोकसभा सीट के जो पांचों संगठनात्मक जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़ व चंपावत है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हमने ढाई लाख वोटों से जीता था, इस बार हम इसी चुनाव को पांच लाख वोटों से जीतेंगे.