श्रीनगर: गढ़वाल लोक सभा सीट पर चुनाव प्रचार में बीजेपी आने वाले दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही है. 11 अप्रैल को पीएम मोदी ऋषिकेश में बड़ी रैली करने वाले हैं. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने भी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए खास कार्यक्रम तय किये हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को उतारा जा रहा है. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल श्रीनगर में युवाओं के साथ जनसंवाद करेंगे. 12 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गौचर में अनिल बलूनी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वीके सिंह भी अनिल बलूनी के लिए चुनावी प्रचार कर चुके हैं.
भाजपा ने आने वाले दिनों में गढ़वाल लोक सभा सीट पर स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलियों की तैयारी शुरू कर दी है. श्रीनगर में 14 अप्रैल को एनआईटी ग्राउंड में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके लिए भाजपा ने 1 लाख कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करने की योजना बनाई है. इसके लिए श्रीनगर के एनआइटी ग्राउंड को भी तैयार किया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए भी प्रशासन की जुटी हुई हैं.
11 अप्रैल को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल स्थानीय रामलीला ग्राउंड में युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ये संवाद कार्यक्रम 3 बजे से शुरू होगा. यह कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा की टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ साथ 16 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार में चुनावी जनसभा करेंगे. जिसको लेकर गढ़वाल लोकसभा की टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं.