झालावाड़.प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जो बूथ स्तर से लेकर जिला अध्यक्ष तक कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. दिसंबर माह में पार्टी द्वारा बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
झालावाड़ जिले में भी इस संदर्भ में बैठकों का दौर जारी है, और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि नए साल की शुरुआत में जिले को करीब डेढ़ वर्ष बाद नया जिला अध्यक्ष मिल सकता है. गौरतलब है कि 18 माह पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने अपरिहार्य कारणों से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. इसके बाद से ही यह पद रिक्त है.
पढे़: भाजपा के संगठनात्मक चुनाव : विजेंद्र पूनिया बोले- पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि
बीजेपी के जिला पर्यवेक्षक छगन माहुर ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव के तहत बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक की नियुक्तियां की जाएंगी. 3 दिसंबर तक बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति, 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति और 25 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. माहुर ने यह भी कहा कि भाजपा एक सिद्धांत और आदर्शों पर आधारित पार्टी है, जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती से लागू किया जाता है. पार्टी में हर तीसरे साल चुनाव होते हैं, जिससे योग्य कार्यकर्ताओं को उचित स्थान मिलता है. पहली बार, जिले को जिला अध्यक्ष के बिना विधानसभा और लोकसभा चुनाव का सामना करना पड़ा था, लेकिन भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और विपक्षी दल इसका फायदा नहीं उठा सके.