सिरसा: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. चुनाव प्रचार में और गति लाने के लिए सिरसा में चुनाव कार्यालय खोला गया. कार्यालय में हवन यज्ञ भी करवाया गया और आरती भी की गई. इस मौके पर सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के साथ ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.
चार मई को नामांकन करेंगे अशोक तंवर: मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि "वे 4 मई को नॉमिनेशन फाइल करेंगे और नॉमिनेशन करने से पहले नेहरू पार्क में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित होंगे. देश के 140 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत जल्द विकसित हो. मोदी के नेतृत्व में भाजपा जन-जन के सपनों को साकार करेगी." उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मेरा बूथ-सबसे मजबूत के आधार पर कार्य करता है.
कांग्रेस पर निशाना: अशोक तंवर ने कहा कि 10 वर्षों में गरीब, किसान के लिए भाजपा ने कार्य किया है. 70 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने लोगों के हाथ काट कर चुनाव निशान बनाया है. अगर अलग अलग रहेंगे तो कांग्रेस वाले हाथ काट लेंगे और अगर संगठित रहेंगे तो भारत माता की जय बोलकर कांग्रेसियों का मुकाबला कर सकते है. कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की और बुरी हालत होगी. चुनाव में बीजेपी की जीत होगी".