देहरादून:बीजेपी प्रदेश मुख्यलाय देहरादून में देर रात तक नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप के मेंबर शामिल थे. इस बैठक में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को लेकर के फाइनल सूची पर मुहर लगाई गई.
निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज गुरुवार 26 दिसंबर को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में चुनाव समिति के सदस्यों ने गहनता से मंथन किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली जुड़े थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय, पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी और उत्तराखंड के सांसद त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी के अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहे.
बैठक खत्म होने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाते हुए, निगम महापौर के नामों को संस्तुति के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सर्वसम्मिति से सभी पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं निगम महापौर के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि एक दो दिन के भीतर प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी हो जाएगी.