जांजगीर चाम्पा: जिला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में विधायक खुशवंत साहेब और विधायक अनुज शर्मा भी शामिल हुए. खुशवंत साहेब ने सम्मेलन के दौरान कहा कि, "कांग्रेस से संविधान को खतरा है. शिव कुमार डहरिया सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शख्स हैं." खुशवंत ने जांजगीर चाम्पा लोक सभा सीट पर शिव कुमार डहरिया को खदेड़ने की बात कही. वहीं, विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, "कांग्रेस विदेशी पार्टी है. जब फार्म भरते हैं, तो कांग्रेस लिखने के बजाय कांग्रेसी इंडियन नेशनल पार्टी लिखते हैं, जिसका नेता विदेशी, वो पार्टी भी विदेशी."
कांग्रेस नेताओं ने सतनामी समाज का अपमान किया:विधायक खुशवंत साहब ने कहा कि, "कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता का शोषण किया है. बीजेपी ने संविधान की रक्षा की और देश को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा उठाने का काम किया. देश का मान बढ़ाया. दलित समाज को कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने मुंगेली की सभा में शिव डहरिया की उपस्थिति में अपमानित किया. अब सतनामी समाज के लोगों को भी समझना होगा. कांग्रेस को सबक सीखना होगा."