चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी-प्रचार जोरो-शोरो पर है. ऐसे में बीजेपी चुनाव समिति के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब इलेक्शन के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. जिसके चलते प्रदेश में बीजेपी चुनाव प्रचार में और तेजी लाएगी. चुनावी प्रचार में बीजेपी के बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. ये बड़े नेता हरियाणा में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे. सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह की तीन से चार रैलियां तय हुई है. इसके अलावा, कई राज्य के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में जनसभाएं करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री की भी सूबे में तीन से चार रैलियों की जानकारी बराला की ओर से दी गई है.
अमित शाह के कार्यक्रम की रूपरेखा: बराला ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 मई को गुरुग्राम और 17 मई को करनाल लोकसभा व रोहतक में जनसभा करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की रैलियों की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है. हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल 13 मई को असंध व 14 मई को सोनीपत लोकसभा के जुलाना और बहादुरगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई बड़े नेता हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे.