जयपुर :भाजपा 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत देश में 10 करोड़ और राजस्थान में सवा करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन क्या भाजपा अपने सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर पाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि 51 हजार बूथ में करीब 4 हजार बूथ तो ऐसे हैं, जो मुस्लिम बहुल हैं और इनमें से कई बूथ पर तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना खाता तक नहीं खोल पाई. भाजपा के सदस्यता अभियान का 10 फीसदी लक्ष्य की जिम्मेदारी अकेले राजस्थान के कंधों पर है. प्रदेश में नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़ के लिए भी ये एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, पार्टी ने इसके लिए मंडल स्तर तक कार्यशाला के लिए बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय की है.
लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्यशाला : भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर 17 अगस्त को राष्ट्रीय और 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. अभियान के तहत शुक्रवार से 25 अगस्त तक प्रदेशभर में प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है. भाजपा के इस राष्ट्रीय अभियान का आगाज 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के साथ किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश में सवा करोड़ सदस्यों की भाजपा की रीति और नीति से जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें -बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर 200 और प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP Membership campaign
चतुर्वेदी ने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक जिलों में कार्यशाला होगी. उसके बाद 27 से 29 अगस्त तक मंडल स्तर और 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 51,736 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद 1 सितंबर से अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर आगाज होगा. अभियान के तहत 2 और 3 सितंबर तक राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा और 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी.
अभियान का पहला चरण 1 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. उसके बाद इसकी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इसके बाद 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण शुरू होगा. भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 88 00 00 2024 नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर प्राप्त लिंक पर अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइट पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है. ये नंबर 1 सितंबर से चालू हो जाएंगे.