नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम का पहला बजट हंगामे के बीच गुरुवार को पास कर दिया गया. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली बार निगम में ऐसा बजट पेश किया गया है, जिसका फ़ायदा दिल्ली के लोगों के साथ निगम के कर्मचारियों को होगा.
वहीं, निगम में नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने इस बजट को फेल बताया. उन्होंने कहा कि बजट में दिल्ली की जनता और कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है. इसके अलावा राजा इक़बाल सिंह ने बजट पास करने के तरीके पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार चला रही है. एमसीडी एक्ट का उलंघन किया जा रहा है. यही वजह है कि आज दिल्ली भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने निगम में असंवैधानिक रुप से बजट पास करने के विरोध में उपराज्यपाल विनय सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.