डूंगरपुर:भाजपा ने अपने मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. भाजपा के 24 में से 21 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है. इसमें 3 मंडलों की अभी घोषणा बाकी है. भाजपा ने संगठन के माध्यम से सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है. भाजपा के डूंगरपुर चुनाव अधिकारी नारायण पुरोहित की ओर से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है.
इसमें आसपुर मंडल से नेपाल सिंह राठौड़ पूंजपुर से रामजी पाटीदार, देव सोमनाथ से किरण पंड्या, आशापुरा माता से गजेंद्र सिंह, बेणेश्वर से जयेश सेवक, मांडवीया से सुरेशचंद्र रोत, गोरेश्वर से गिरीश पाटीदार, सागवाड़ा ग्रामीण से अनिता पंड्या, सागवाड़ा नगर से यशवंत गरासिया, ओबरी से महेंद्र सिंह पंवार, सिद्धनाथ से हसमुख पटेल, चितरी से बलवीर अहारी, कुंआ से मगनलाल डामोर और चिखली से अनंत डामोर को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है.