नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. इस बारिश ने दिल्ली में पिछले 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे शुक्रवार को विनोद नगर इलाके में सब-वे पर जलभराव के चलते कई गाड़ियां फंसी नजर आईं. इसपर स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र सिंह नेगी ने जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने जलभराव में इन्फ्लेटेबल बाथ टब को नाव बनाकर उसमें चलाते हुए अनोखे तरह से विरोध जताया. साथ ही कहा कि यहां जलभराव के लिए दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग जिम्मेदार है. पीडब्ल्यूडी ने अपने नाले की सफाई नहीं कराई है, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. बरसात के पहले भी इस मुद्दे को उठाते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत की गई थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं गाजीपुर अंडरपास और पांडव नगर अंडरपास में भी जलभराव देखा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.