दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के जलभराव में भाजपा पार्षद ने नाव चलाकर जताया विरोध, कहा- इसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार - councilor rows boat in waterlogging

Councilor rows boat in waterlogging in delhi: दिल्ली में हुई बारिश पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. इस दौरान जलभराव के बीच पार्षद ने नाव चलाकर विरोध जताया. उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर..

पार्षद ने जलभराव में चलाई नाव
पार्षद ने जलभराव में चलाई नाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. इस बारिश ने दिल्ली में पिछले 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे शुक्रवार को विनोद नगर इलाके में सब-वे पर जलभराव के चलते कई गाड़ियां फंसी नजर आईं. इसपर स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र सिंह नेगी ने जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने जलभराव में इन्फ्लेटेबल बाथ टब को नाव बनाकर उसमें चलाते हुए अनोखे तरह से विरोध जताया. साथ ही कहा कि यहां जलभराव के लिए दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग जिम्मेदार है. पीडब्ल्यूडी ने अपने नाले की सफाई नहीं कराई है, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. बरसात के पहले भी इस मुद्दे को उठाते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत की गई थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं गाजीपुर अंडरपास और पांडव नगर अंडरपास में भी जलभराव देखा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान, घुटनों तक भरा पानी

वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में जाम की समस्या भी देखी गई. इस दौरान यमुना पार इलाके की सभी प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शाहदरा की तरफ जाने वाली जीटी रोड पर तो कई किलोमीटर लंबा जाम लगा, जिसके चलते गाड़ियां घंटों तक रेंगती रहीं. इसके अलावा आनंद विहार बस अड्डे, महारजपुर बॉर्डर, शाहदरा रोड, विकास मार्ग, खजूरी खास रोड, अक्षरधाम मंदिर मार्ग सहित अन्य जगहों पर जाम की स्थिति देखी गई.

यह भी पढ़ें-तिलक नगर में बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, ट्रैफिक प्रभावित, फंसी रही एंबुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details