नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे भाजपा पार्षद वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, निगम की बैठक दो बजे बुलाई गई थी, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय सदन में 2 बजकर 45 मिनट पर पहुंची. इसको लेकर भाजपा पार्षद ने हंगामा शुरू कर दिया.
मेयर को सदन में आना पड़ेगा जैसे नारे लगाने लगे. इसके अलावा दिल्ली में जल भराव की समस्या और मेयर चुनाव को लेकर भी भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की. शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद भाजपा पार्षद नहीं माने तो मेयर ने सदना की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भी डेस्क पर खड़े होकर विरोध जताया. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर को फर्जी बताया और मेयर की चुनाव कराने की मांग की. इसके बाद फिर कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद मेयर ने भाजपा के चार पार्षदों गजेंद्र , पंकज लूथरा, अमित नागपाल और रविंद्र नेगी को निलंबित कर दिया.
दिल्ली में जलभराव की समस्या: इससे पहले दिल्ली में जलभराव की समस्या और नगर निगम में स्थायी समिति की गठन की मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह शामिल हुए. इस मौके पर राजाइकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग जल भराव से परेशान है. दिल्ली में जब भी बारिश होती है जल भराव हो जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार जलभराव को नहीं रोक पाई है.