दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रकाश जरवाल के दोषी करार होने के बाद बीजेपी ने AAP को घेरा, कहा- पार्टी भ्रष्ट प्रवृति के लोगों की है शरणस्थली - delhi bjp slam aap And kejriwal

BJP slams AAP : AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हत्या का दोषी ठहराये जाने के बाद दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. बीजेपी ने AAP पर हमला बोला और जरवाल सहित आप पार्टी के सारे दागी विधायकों को पार्टी निकालने की मांग की.

प्रकाश जरवालके मामले में बीजेपी ने आप को घेरा
प्रकाश जरवालके मामले में बीजेपी ने आप को घेरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 5:20 PM IST

प्रकाश जरवालके मामले में बीजेपी ने आप को घेरा

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को अपराधिक और भ्रष्ट प्रवृति के लोगों की शरणस्थली बना दिया है. आज न्यायालय के विधायक प्रकाश जरवाल को हत्या का दोषी ठहराये जाने के बाद एक बार फिर AAP का काला चेहरा सामने आया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक प्रकाश जरवाल दक्षिण दिल्ली में टैंकर माफिया के संरक्षक हैं. 2021 में उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसके चुनाव क्षेत्र के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. एक पत्र छोड़ा था, जिसमें विधायक प्रकाश जरवाल को आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न का दोषी ठहराया था. डॉक्टर सुसाइड मामले के बाद प्रकाश जरवाल कुछ दिनों तक जेल में रहा, हालांकि वर्तमान में जमानत पर बाहर थे.

भाजपा लगातार मुख्यमंत्री से इस अपराधिक विधायक पर कार्रवाई की मांग करती रही, पर केजरीवाल ने अपने इस भ्रष्ट नवरत्न पर कोई कार्रवाई नहीं की. क्योंकि सम्भवतः जरवाल टैंकर माफिया से उगाही का बड़ा भाग पार्टी खाते में जमा कराते होंगे. सचदेवा ने कहा कि आज सम्बंधित न्यायलय ने प्रकाश जरवाल को हत्या का दोषी करार दिया है. इसके बाद अब उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म होना तय है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपराधियों का एक गिरोह है और जब प्रकाश जरवाल का मामला आया था उस समय भी भाजपा ने जोरदार विरोध किया था. उस वक्त भी अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायक के बचाव में व्यक्तव्य दिया था.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली में अनुभवी नेताओं पर लगाया दांव, जानिए AAP कैंडिडेट के बारे में

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जब कोर्ट का फैसला आएगा तो जरवाल की विधायकी तो चली ही जाएगी, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर के परिवार से जरवाल का बचाव करने की माफी मांगनी चाहिए. जरवाल सहित दागी विधायकों को विधानसभा एवं पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. भाजपा नेताओं ने कहा है की दिल्ली भाजपा मांग करती है कि अरविंद केजरीवाल अविलंब ना सिर्फ विधायक प्रकाश जरवाल को बल्कि अमानुतुलाह खां, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, सोमनाथ भारती, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा आदि अन्य विधायकों (जिन पर अपराधिक या भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं) को विधानसभा एवं आम आदमी पार्टी से निष्कासित करें.

ये भी पढ़ें :कालकाजी में गंदे पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सीएम केजरीवाल के साइन बोर्ड पर पोती कालिख

ABOUT THE AUTHOR

...view details