झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा! जानिए क्या है वजह - BJP ON JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गयी. उन्होंने एक शिकायत पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है.

BJP ON JMM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 12:39 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में एक दूसरे को घेरने और आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नेता नहीं छोड़ना चाहते. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार की शाम संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा और केंद्र की सरकार के साथ-साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए.

इसको लेकर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव सुप्रियो भट्टाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग के रांची कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने के रविकुमार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप अगर सही नहीं हुए तो उनके खिलाफ कठोर कारवाई की जाए.

जानकारी देते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिस तरह से बिना आधार के राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी, एडीजी संजय आनंद लाटकर और डीआईजी एमवी होमकर के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं वो जांच का विषय है. जांच करके चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबको सच्चाई से अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को कोई अनजान लोग लेकर जा रहे थे और जब गिरिडीह पुलिस ने उस गाड़ी को रोका तो उपरोक्त तीनों पदाधिकारियों ने गिरिडीह प्रशासन को धमका कर उसे छुड़वा दिया. मंडल मुर्मू ने थाना को आवेदन दे कर कहा है कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है.

ऐसे में सुप्रियो भट्टाचार्य को यह भी बताना चाहिए कि मंडल मुर्मू को किस पदाधिकारी ने रोका? साथ में कौन था? क्या मंडल मुर्मू के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज है? किस राजनेता के कहने पर मंडल मुर्मू को रोका गया? जब मंडल मुर्मू को अज्ञात लोग ले गए तो केस क्यों नहीं दर्ज हुआ? पूरा मामला संदिग्ध है और सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव कार्य में लगे हुए सभी पदाधिकारी को भयाक्रांत करने के लिए ऐसा बयान दिया है. संवैधानिक संस्था पर जो आरोप सुप्रियो भट्टाचार्य ने लगाया है उसका भी कोई आधार नहीं है.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन की प्रति मुख्य चुनाव आयोग नई दिल्ली को भी भेजी गई है. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को सुप्रियो भट्टाचार् द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रति पेन ड्राइव में दिया है. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है कि सोमवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग के द्वारा की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: राज्य के एक आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारी पर झामुमो का बड़ा आरोप!

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने बीजेपी और चुनाव आयोग को बताया बंटी और बबली, दो चरणों में चुनाव कराने के पीछे बड़ा खेल करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details