रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में एक दूसरे को घेरने और आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नेता नहीं छोड़ना चाहते. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार की शाम संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा और केंद्र की सरकार के साथ-साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए.
इसको लेकर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव सुप्रियो भट्टाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग के रांची कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने के रविकुमार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप अगर सही नहीं हुए तो उनके खिलाफ कठोर कारवाई की जाए.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिस तरह से बिना आधार के राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी, एडीजी संजय आनंद लाटकर और डीआईजी एमवी होमकर के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं वो जांच का विषय है. जांच करके चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबको सच्चाई से अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को कोई अनजान लोग लेकर जा रहे थे और जब गिरिडीह पुलिस ने उस गाड़ी को रोका तो उपरोक्त तीनों पदाधिकारियों ने गिरिडीह प्रशासन को धमका कर उसे छुड़वा दिया. मंडल मुर्मू ने थाना को आवेदन दे कर कहा है कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है.