रांची: चुनावी रण में झारखंड के कई दिग्गज नेता उतर आए हैं. 13 नवंबर को होनेवाले पहले चरण के 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले प्रत्याशियों का जमावड़ा नामांकन स्थल पर लगा रहा. रांची, हटिया, कांके, मांडर सहित कई विधानसभा सीटों पर जमकर नामांकन होता देखा गया.
रांची सीट से लगातार छह बार से जीत रहे चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह यानी सीपी सिंह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करते हुए सीपी सिंह ने एसडीएम के समक्ष दो सेट में नामांकन पर्चा भरा. सीपी सिंह को उम्मीद है कि रांची की जनता सातवीं बार जरूर सेवा करने का मौका देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि रोटी, बेटी और माटी के मुद्दे पर जनता के बीच वो जाने का काम करेंगे.
वहीं हटिया विधानसभा सीट से लगातार तीन बार से जीत रहे नवीन जायसवाल ने बीजेपी की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किया. नवीन जायसवाल ने दो सेट में पर्चा दाखिल करते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य में जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार चल रही है उससे जनता निजात पाना चाहती है. एक बार फिर हटिया सीट पर कमल खिलाकर राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का काम करेंगे.
बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतर रहे डॉ. जीतू चरण राम ने कांके सीट से नामांकन दाखिल करते हुए अपनी जीत का दावा किया. जीतू चरण राम के साथ संजीव विजयवर्गीय, समरीलाल मौजूद रहे. मांडर से बीजेपी ने सन्नी टोप्पो को चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने भी गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी के रुप में इस सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.