कोरबा के वोटिंग प्रतिशत से निराश हुई बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे, कहा-भाजपा के पक्ष में है रुझान - voting percentage of Korba Loksabha - VOTING PERCENTAGE OF KORBA LOKSABHA
कोरबा के वोटिंग प्रतिशत को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे ने निराशा जाहिर की. साथ ही उन्होंने कहा कि, "भाजपा के पक्ष में रुझान है.
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
वोटिंग प्रतिशत से निराश हुई बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
कोरबा:छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हुआ. कोरबा में वोटिंग प्रतिशत को लेकर सरोज पांडे ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में रुझान है.
भाजपा के पक्ष में रुझान:मतदान प्रतिशत के रुझान को लेकर सरोज पांडे ने कहा कि, "अब तक जो मतदान हुआ है, वह पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है. महतारी वंदन योजना का असर साफ तौर पर देखने को मिला है. महिलाएं जिस संख्या में मतदान केंद्रों तक आ रही हैं, उससे यह बात साफ है कि कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. महतारी वंदन योजना का महिलाओं पर गहरा असर पड़ा है."
वोटिंग प्रतिशत बढ़ना चाहिए:खासतौर पर कोरबा शहर में दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में मतदान प्रतिशत लगभग 36 फीसदी के आसपास दर्ज किया गया था. इस बारे में सरोज पांडे ने कहा कि, "इस बार काफी प्रयास हुए हैं. शहरी क्षेत्र में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ना चाहिए. हम लोग अभी भी लगे हुए हैं. मतदान प्रतिशत निश्चित तौर पर बढ़ेगा, अभी काफी समय शेष है."
कांग्रेस के हैं बुरे हालात: वहीं, कोरबा में वोटिंग प्रतिशत को लेकर गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर ने कोरबा लोकसभा में मुकाबला त्रिकोणिय बताया है. वहीं, सरोज पांडे ने कहा है कि, "परिणाम के बाद सबको पता चल जायेगा." कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के जीत के दावों पर सरोज ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि किसी भी हाल में कांग्रेस वापसी करेगी. कांग्रेस पार्टी के लिए काफी बुरे हालात हैं."
बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जीत का दावा कर रही हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत भी अपनी जीत का दावा कर रही है. इस बीच गोंगपा प्रत्याशी त्रिकोणिय मुकाबले की बात कह रहे हैं.