हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने भरा नामांकन, आनंद शर्मा पर कसा तंज "मैं जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता, वो हवा में उड़ने वाले नेता" - Lok Sabha Election 2024

BJP candidate Rajeev Bhardwaj Target Anand Sharma: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से आज भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने भरा नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का जमकर आभार जताया और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पर जमकर निशाना साधा.

BJP CANDIDATE RAJEEV BHARDWAJ FILED NOMINATION FROM KANGRA LOK SABHA CONSTITUENCY
भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज ने भरा नामांकन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 3:51 PM IST

राजीव भारद्वाज, भाजपा प्रत्याशी, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में 7 मई से 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन सिंह परमार और विधायक पवन काजल मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर राजीव भारद्वाज ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया.

'तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी'

भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए कार्यकर्ताओं और आम लोगों के चेहरे पर स्नेह और तेज साफ देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा और चंबा संसदीय क्षेत्र की जनता ने यह फैसला कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंबा पहले पिछड़े क्षेत्रों में शुमार था, लेकिन अब नहीं है. अब यह आकांक्षी जिला है. इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.

आनंद शर्मा पर कसा तंज

राजीव भारद्वाज ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं. जिसने बूथ स्तर से अपना काम शुरू किया है. कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं और वे हवा में उड़ने वाले नेता हैं.

भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

वहीं, नामांकन भरने से पहले सभी भाजपा नेता पुलिस मैदान धर्मशाला में सुबह 10 बजे के करीब एकत्रित हुए. उसके बाद करीब 11:30 पर डीसी कांगड़ा के कार्यालय में पहुंच कर कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद भाजपा नेता राजीव भारद्वाज के साथ कचहरी चौक में रैली स्थल पर पहुंचे और उपस्थित जनसमूह से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

ये भी पढ़ें: रोचक तथ्य: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

ये भी पढे़ं: "4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details