हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के हजारीबाग उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है. उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, उनकी धर्मपत्नी निशा जयसवाल, समेत पांच लोग उपस्थित रहे.
मनीष जायसवाल नामांकन के पहले हजारीबाग में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल कर्जन ग्राउंड पहुंचे और वहां से समरणालय नामांकन करने के लिए. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग उन्हें मिल रहा है. इस बार हजारीबाग में रिकार्ड मतों से विजय हासिल किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच पर जनता विश्वास करती है. इसका नजारा नामांकन के दौरान भी दिखा है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र विश्व गुरु बनाने का उसे पूरा करने के लिए जन जन तक पहुंचेंगे.
नामांकन कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हजारीबाग में जो उत्साह दिख रहा है यह स्पष्ट करता है कि मनीष जयसवाल विजय हो रहे हैं. राज्य की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है. झारखंड से 13 कमल और 1 फल प्रधानमंत्री के पास पहुंचने वाला है.