उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया नामांकन, सीएम धामी के साथ रोड शो कर दिखाया शक्ति प्रदर्शन - Lok Sabha elections 2004

Lok Sabha elections 2004 टिहरी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मंगलवार 26 मार्च को पहले देहरादून में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और उसके बाद देहरादून कलेक्ट्रेट दफ्तर में पहुंचकर नामांकन किया. बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला से है. जोत सिंह गुनसोला ने भी आज ही नामांकन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 5:28 PM IST

टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया नामांकन

देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाहने आज मंगलवार 26 मार्च को देहरादून में नामांकन किया. नामांकन से पहले माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून में रोड शो निकालकर अपनी शक्ति प्रदर्शन भी किया. माला राज्य लक्ष्मी शाह के रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे.

देहरादून भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर यह रोड शो पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. रानी के रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मोजूद रहे. रोड शो के बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए पहुंची महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह के साथ उनके चार प्रस्तावक गंगोत्री से विधायक सुरेश चौहान, मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को मौजूद रहे.

इसके अलावा नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के साथ देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा और देहरादून महानगर भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने फिर से उन्हें टिकट दिया है. साथ ही उन्हें पूरी उम्मीद है कि चौथी बार भी टिहरी लोकसभा की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी.

माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि वह लगातार पिछली तीन बार से टिहरी लोकसभा सीट पर विजय हो रही है हो रही है. इससे साफ पता चलता है कि लगातार उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है. आगे भी लोगों का आशीर्वाद मिलेगा उन्हें पूरी उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है, उसी का अंजाम है कि आज उनके साथ जन समर्थन देखने को मिल रहा है.

पढ़ें--

Last Updated : Mar 26, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details