हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के 'अंगना' में खिला कमल का फूल, कंगना ने विक्रमादित्य को दी पटखनी - Kangana Ranaut won mandi seat - KANGANA RANAUT WON MANDI SEAT

मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह को हराया है. कंगना रनौत का ये पहला चुनाव था. पहले ही चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में पटखनी दी है.

KANGANA RANAUT WON MANDI SEAT
कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हराया (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 2:47 PM IST

शिमला: देश की सबसे हॉट सीट मंडी से कंगना ने बड़ी जीत हासिल की है. कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में पटखनी दी है. कंगना रनौत का ये पहला चुनाव था. पहले ही चुनाव में उन्होंने मैदान कांग्रेस के बड़े नेता को चित कर दिया है.

जीत के बाद उन्होंने अपने कुल देवी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लिया. बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को 5,14,661 वोट मिले. वहीं,कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 4,42,573 वोट मिले है. कंगना रनौत ने 72088 वोटों से जीत हासिल की है. मतगणना के दौरान विक्रमादित्य सिंह से लगातार पिछड़ रहे थे. दोनों में कांटे का मुकाबला था, लेकिन कंगना ने अंत में बाजी मारी. मंडी के सिराज, नाचन, मंडी सदर जैसे विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें अच्छी बढ़त देखने को मिली. वहीं, रामपुर, किन्नौर और जनजातिय क्षेत्रों में विक्रमादित्य सिंह का प्रदर्शन बेहतर रहा.

जयराम की साख और मोदी की प्रतिष्ठा थी दांव पर

मंडी संसदीय क्षेत्र में पूरा चुनाव पूर्व सीएम जयराम की साख और पीएम मोदी की प्रतिष्ठा पर लड़ा गया था. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम जयराम कंगना रनौत के साथ ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आए थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मंडी की नौ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा मंडी में कंगना पीएम मोदी का नाम आगे करतीं रहीं. पीएम मोदी खुद मंडी में कंगना के लिए प्रचार करने आए थे. ऐसे में शुरूआती रुझानों में बीजेपी का कंगना पर खेला गया दाव सफल रहा है.

इस सीट पर बीजेपी के लिए थी खतरे की घंटी

इस सीट पर जैसे ही कंगना के नाम का ऐलान हुआ था. बीजेपी के कई कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. विक्रमादित्य सिंह एक बड़े राजनीतिक घराने से आते हैं. उनके परिवार का इस सीट पर वर्चस्व रहा है. वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह यहां से सांसद रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह खुद प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. साथ ही कई एग्जिट पोल में भी इस सीट पर बीजेपी को पिछड़ता हुआ बताया गया था, लेकिन कंगना ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details