नागौर.लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले सियासी पार्टियों के चुनावी योद्धाओं के बीच जुबानी हमला और तेज हो गया है. नागौर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडी गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल चुनावी मैदान में एक दूसरे पर हमलावर हैं. हाल ही में हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बयान दिया था. इसके बाद ज्योति मिर्धा ने भी बेनीवाल के बयान पर पलटवार किया था.
सोमवार को खींवसर में एक सभा में ज्योति मिर्धा ने बिना नाम लिए अपने प्रतिद्वंदियों पर तंज कसते हुए कहा कि " उन्होंने भय का वातावरण फैला रखा है, वो कहते हैं कि राज किसी का हो, काम मेरे कहने से होंगे." ज्योति मिर्धा ने बिना नाम लिए कहा कि "मैं नेताजी को खुली चुनौती दे रही हूं कि बिना भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की इच्छा के लट्टू भी जल जाए, तो मेरा नाम बदल देना." ज्योति यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि अगर मेरे एक भी कार्यकर्ता पर आंख उठाकर देखा तो 'सोट' (लाठी) मार-मारकर हालत खराब कर देंगे.