दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पटपड़गंज सीट से BJP प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने भरा पर्चा, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज - RAVINDER NEGI FILED NOMINATION

पटपड़गंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने नामांकन दाखिल किया.

BJP प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने भरा पर्चा
BJP प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने भरा पर्चा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 10:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली चुनाव के मद्देनजर नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को पटपड़गंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने शास्त्री नगर स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया.

नामांकन से पहले रविंद्र सिंह नेगी ने नामांकन यात्रा का आयोजन किया. यात्रा की शुरुआत वेस्ट विनोद नगर के बद्रीनाथ मंदिर से हुई. मंदिर में भगवान से आशीर्वाद लेने के बाद खुली जीप पर सवार होकर रविंद्र सिंह नेगी पटपड़गंज विधानसभा की अलग-अलग इलाके से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान काफी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस डूबता जहाज,26 साल का सूखा होगा खत्म:रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जनता का अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से जनता के बीच हैं. जनता की सेवा कर रहे हैं, जिसकी वजह से प्रेम और समर्थन मिल रहा है. नेगी ने कहा कि दिल्ली में 26 साल का सूखा खत्म होगा और भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है. डूबते हुए जहाज पर कोई सवारी नहीं करना चाहता है.

पटपड़गंज सीट से BJP प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने भरा पर्चा (ETV BHARAT)

AAP पर साधा निशाना:रविंद्र सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक तक जेल जा चुका है. ऐसे लोगों को कोई वोट नहीं करेगा. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को लेकर नेगी ने कहा कि सिसोदिया ने अवध ओझा के गले में घंटी बांध दी है. अवध ओझा पर क्लास में अश्लील और आपत्तिजनक बातें करने का भी आरोप है. वहीं, दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व दिल्ली में कई विकास कार्य हुए हैं, दिल्ली में कई एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में मेट्रो और नमो ट्रेन चलाई गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश, आम आदमी पार्टी ने लगाया था आरोप
  2. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  4. करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details