धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने धनबाद लोकसभा सीट पर फतह हासिल कर ली है. ढुल्लू की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह है. मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाते नजर आएहैं. इसके साथ ही जयश्री राम के नारे से पूरा इलाका गुंजयमान हो गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के खेमे में उदासी देखी गयी.
ईटीवी भारत की टीम ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया और वहां पर मौजूद भाजपा से बोकारो विधायक विरांची नारायण से बातचीत की. भाजपा विधायक ने कहा कि मैं इस जीत के लिए धनबाद लोसकभा की जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूं. आगे उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता दिल से मेहनत किए और तनमन से लगे, यह जीत उसका नतीजा है कि हर विधासभा में उन्हें अप्रत्याशित वोट मिली है.
लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं के उहापोह की स्थिति थी. इस सवाल के जवाब में विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि चुनाव बीजेपी लड़ती है, जो लोग इस तरह की बातें कर रहे थे वह दल के हितैषी कभी नहीं थे. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने ढुल्लू को उम्मीदवार बना दिया तो हम सब उनके साथ खड़े हैं. जिन्होंने ऐसा नहीं किया उन्हें चिंतन करने की जरूरत है.