झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो विजयी, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न - Lok Sabha Election 2024 Result

BJP candidate Dullu Mahto won. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने धनबाद लोकसभा सीट जीत ली है. इस जीत की खुशी में सड़कों पर उतरे और जश्न मनाया. मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर आतिशबाजी की.

BJP candidate Dullu Mahto won from Dhanbad Lok Sabha seat
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 9:10 PM IST

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने धनबाद लोकसभा सीट पर फतह हासिल कर ली है. ढुल्लू की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह है. मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाते नजर आएहैं. इसके साथ ही जयश्री राम के नारे से पूरा इलाका गुंजयमान हो गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के खेमे में उदासी देखी गयी.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो की जीत पर जश्न (ETV Bharat)

ईटीवी भारत की टीम ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया और वहां पर मौजूद भाजपा से बोकारो विधायक विरांची नारायण से बातचीत की. भाजपा विधायक ने कहा कि मैं इस जीत के लिए धनबाद लोसकभा की जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूं. आगे उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता दिल से मेहनत किए और तनमन से लगे, यह जीत उसका नतीजा है कि हर विधासभा में उन्हें अप्रत्याशित वोट मिली है.

लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं के उहापोह की स्थिति थी. इस सवाल के जवाब में विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि चुनाव बीजेपी लड़ती है, जो लोग इस तरह की बातें कर रहे थे वह दल के हितैषी कभी नहीं थे. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने ढुल्लू को उम्मीदवार बना दिया तो हम सब उनके साथ खड़े हैं. जिन्होंने ऐसा नहीं किया उन्हें चिंतन करने की जरूरत है.

वहीं निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने भी ढुल्लू महतो की जीत पर खुशी जताई है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव की विकट परिस्थिति भी आई लेकिन कार्यकर्ता खड़े रहे, उन कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं. प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है यह उसी का परिणाम है. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो मतगणना शुरू होने के बाद से ही लगातार बढ़त पर चल रहे थे. लगातार बढ़त को लेकर कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर नारेबाजी करते रहे, कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था.

इसे भी पढ़ें- कालीचरण मुंडा से खास बातचीत, कहा- खूंटी के विकास के लिए करेंगे काम - Kalicharan Munda Exclusive

इसे भी पढ़ें- चतरा में बीजेपी की बढ़त देख बौखलाए कांग्रेस प्रत्याशी, जश्न की आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया फायरिंग का आरोप - Lok Sabha Election 2024 Result

इसे भी पढ़ें- गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार - Gandey Assembly By election

ABOUT THE AUTHOR

...view details