हल्द्वानी: नगर निगम मेयर पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में होड़ मची हुई है. मेयर पद के दावेदारों की भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय ने रायशुमारी की गई. भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय में तीन दिनों तक चली रायशुमारी में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने टिकट के लिए दावेदारी की. मेयर पद के लिए 124 लोगों से रायशुमारी की गई, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशियों को लेकर अपनी राय रखी.
हल्द्वानी नगर निगम के रायशुमारी के प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी ने कहा नगर निगम मेयर प्रत्याशी और पार्षदों ने अपने-अपने दावे पेश किया है. जिसको लेकर रायशुमारी की गई है. हल्द्वानी नगर निगम के लिए मेयर पद के लिए 19 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी की है.इन सभी के नाम पर रायशुमारी के के बाद पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा और अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है.