अलवर.अलवर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव इन दिनों जनसंपर्क में लगे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बहरोड पहुंचे यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अलवर के लोगों के लिए हमेशा काम किए हैं और आगे भी काम करते रहेंगे. यहां के युवाओं को जयपुर में पहले परेशानी होती थी, लेकिन अब अलवर के युवाओं के लिए बेहतर सुविधा हो गई है. 40 साल से मैं अलवर से जुड़ा हुआ हूं और यहां के लोगों के लिए काम कर रहा हूं. मैंने मेरे गांव में लाइब्रेरी बनवाई है और यहां के युवाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहा हूं. इस दौरान कार्यक्रम में जसवंत यादव सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.
अलवर से 40 साल का जुड़ाव :भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर से 40 साल का जुड़ाव है. मैं चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे अलवर की सेवा व केंद्र सरकार के बड़े विकास के लिए योजना पर काम करूंगा. अलवर में सबसे बड़ी आवश्यकता पानी की है और पानी की आवश्यकता के लिए ईस्टर्न कैनाल का काम शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश और राजस्थान का जो समझौता हुआ है. उसके बाद जो पानी आएगा. उसको लेकर हम काम करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने सभी वादे पूरे करने का काम किया है. रिन्यूएबल एनर्जी की जो राजस्थान की क्षमता है, उसको लेकर समझौते हुए थे और मैं तो मानता हूं कि पर्यावरण मंत्री होने के नाते दुनिया की क्लाइमेट चेंज वार्ताओं में प्रधानमंत्री के निर्देशन में भारत का नेतृत्व करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस पर सबसे बेहतर काम भारत में हुआ है. इसके अलावा सौर ऊर्जा पर भी देश में अब काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा की नई योजना शुरू की है. इसके तहत हर घर में सौर ऊर्जा का प्लांट लग सकेगा सरकार उसमें मदद करेगी.