भाजपा प्रत्याश अरुण गोविल का नामांकन कराने के बाद मीडिया से बात करते यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. मेरठ: BJP Candidate Arun Govil: मेरठ लोकसभा क्षेत्र के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने नामांकन दाखिल कर दिया. उनके साथ इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, जनता का प्यार मिल रहा है.
भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से टीवी सीरियल रामायण के राम यानी अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को अरुण गोविल ने नामांकन किया. केशव प्रसाद मौर्य के साथ जिले के तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उनके साथ थे. अरुण गोविल ने नामांकन में मुंबई का पता लिखवाया है. अरुण गोविल पुत्र चंद्र प्रकाश गोविल निवासी 305-306 अमर नाथ टॉवर आफयारी रोड़ अंधेरी वेस्ट.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में और जनता में उत्साह है. उन्हें विश्वास है कि देश में 400 और प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. नरेंद्र मोदी को देश की जनता फिर से पीएम बनाएगी.
आखिर किस से मुकाबला वह मान रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देखिए वैसे इसमें कोई अहंकार नहीं है, लेकिन भाजपा के हिसाब से कोई मुकाबले में नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बसपा, सपा और कांग्रेस में घमासान है. हमारी 2047 तक की तैयारी है. नामांकन करने के बाद डिप्टी सीएम और भाजपा प्रत्याशी ने अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
भाजपा ने आज अपनी ताकत झोंकते हुए रोड शो की शुरुआत की है. रोड शो की शुरुआत शास्त्री नगर से हुई. अरुण गोविल के रोड शो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने अरुण गोविल का शुभ मुहूर्त पर नामांकन कराया. रोड शो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ रथ पर प्रत्याशी अरुण गोविल, विधायक सोमेंद्र तोमर, अमित अग्रवाल के साथ साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अनोखी सियासत; बेटा कांग्रेस से लड़ेगा का लोकसभा चुनाव 2024, पिता देंगे अखिलेश का साथ