कानपुर/महाराजगंज : कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक चुने जाने के दो दिन बाद नसीम सोलंकी, बेटी ज़ारा फातिमा और जांबिया फातिमा और अन्य लोगों के साथ पति इरफान सोलंकी से सोमवार को महराजगंज जिला जेल में मुलाकात की. बेटी जांबिया फातिमा से जब इरफान मिले तो आंख में आंसू आ गया.
बता दें कि सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद ही समाजवादी पार्टी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था, जो उम्मीदों पर खरी उतरीं. महाराजगंज जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी से पत्नी और नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने मुलाकात कर अपनी जीत की खुशियां साझा की. वहीं, इरफान सोलंकी से नसीम ने कहा, अब आप भी जल्दी बाहर आ जाइए, सीसामऊ का विकास कराना है. नवनिर्वाचित विधायक नसीम के साथ आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मो. हसन रूमी भी साथ थे.
इरफान सोलंकी ने अमिताभ बाजपेई व मो. हसन रूमी से भी कहा कि अब हम सभी को मिलकर कानपुर का विकास कराना है. सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहें और लोगों की हर समस्या का समाधान कराएंगे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि इरफान सोलंकी ने सीसामऊ की जनता को धन्यवाद दिया और कहा बहुत जल्द वह जेल से बाहर आकर जनता के बीच पहुंचेंगे. अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने भी दावा किया कि बहुत जल्द इरफान सोलंकी जेल से बाहर आएंगे.
पापा बोले-मैं जल्दी ही घर आऊंगाः वहीं, बेटी जांबिया फातिमा से मिलने के दौरान इरफान के आंख में आंसू आ गया. बेटी जांबिया फातिमा का चुनाव के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें बेटी जांबिया फातिमा ने लोगों से वोट की अपील किया था. जांबिया फातिमा ने बताया कि आज मेरी मां और दीदी के साथ, पापा से महराजगंज जिला जेल में मुलाकात हुई. पापा हम लोगों से मिले और बोले हैं, कि सीसामऊ की जनता को धन्यवाद देना. और कहा कि परेशान मत होना मैं जल्दी ही घर आऊंगा.
नसीम बोलीं- मंदिर भी जाऊंगी, कार्यकर्ता ही मेरी सबसे बड़ी ताकत: वहीं, नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि वह एक बार फिर से मंदिर जरूर जाएंगी. उन्होंने कहा, कि जहां-जहां मेरे कार्यकर्ता मुझसे जाने के लिए कहेंगे, वहां-वहां मैं जाऊंगी. नसीम सोलंकी ने कहा, मेरे कार्यकर्ता ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. अब सबसे पहले सीसामऊ विधानसभा में विकास का रोडमैप तैयार करना है.
यह भी पढ़े : संभल में हिंसा और बवाल; पथराव और गोलीबारी में 3 युवकों की मौत, 24 घंटे के लिए इंटनरेट सेवाएं बंद