गोड्डाः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों को लेकर नेता अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं और जनता के बीच प्रचार प्रसार में ये दांव इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही बिल्कुल अनोखा और नया नजरिया मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सामने आया है. ये नई बात भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने कही है. उनका मानना है कि इस योजना के कारण घर में झगड़े हो रहे हैं.
गोड्डा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक अमित मंडल ने कहा कि वर्तमान में सीएम हेमंत सोरेन की मुख्यमंत्री मंईयां योजना की वजह से घर-घर में सास और बहू के बीच लड़ाई शुरू हो गयी है. अब लोगों की समझ से ये बात परे थी कि मंईयां सम्मान योजना से इस लड़ाई की वजह क्या हो सकती है. अमित मंडल ने बताया कि घर में बहू को मंईयां सम्मान योजना का पैसा मिला लेकिन सास का वृद्धा पेंशन रूक गया. इस बात को लेकर सास कह रही है हमको पेंशन नहीं मिला पर तुमको पैसा मिल गया. वहीं बहू सास को उलाहना दे रही है कि मुझे पैसा मिला आपको पैसा नहीं दिया. इस कारण दोनों में झगड़ा हो रहा है.
इसके पीछे के कारण को स्पष्ट करते हुए भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने बताया कि सरकार ने योजना की घोषणा तो कर दी लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे बुजुर्ग महिलाओं का 6 महीने का पेंशन काट दिया और उससे एक हजार रुपया मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों में बांट दिया. ऐसे में बहू और बेटी के खाते में पहली और दूसरी किश्त तो आ गयी लेकिन बूढ़ी सास का पेंशन रूक गया है. इस वजह से हर घर में सास-बहू में पैसों को लेकर झगड़ा हो रहा है.