हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में प्रचार प्रसार अंतिम चरण में हैं तो आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र में बहुत सी बातें लिखी हैं, जो हिंदू और मुस्लिम (जनसंख्या) को अलग करती है. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों को एकजुट करना चाहते हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र एक विशेष समुदाय की ओर झुका हुआ है. अजय भट्ट का कहना है कि देश सभी का है. सभी के सुख और दुख की गारंटी पीएम मोदी ने ली है, सबको बराबरी का हक दिया है.