देहरादून: उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने निकायों चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. भाजपा ने भी इसके लिए कमर कस ली है. भाजपा 24 और 25 दिसंबर को अपने प्रत्याशियों की सूची को लेकर पर्यवेक्षकों की बैठक करेगी. जिसमें चरणबद्ध तरीके से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. जिसके बाद फाइनल घोषणा की जाएगी.
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल के पर्यवेक्षकों की बैठक की जाएगी. 25 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के पर्यवेक्षकों की बैठक की जाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा पर्यवेक्षकों की इस बैठक में वोट से लेकर के नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगम तक के सभी प्रत्याशियों को फिल्टर कर दिया जाएगा. इस तरह से 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल के सभी निकाय प्रत्याशियों और 25 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के सभी निकाय प्रत्याशियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी स्थिति स्पष्ट कर देगी.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा 24 और 25 दिसंबर की पर्यवेक्षकों के साथ होने वाली बैठक में सभी प्रत्याशियों के नाम को फिल्टर होंगे. 26 दिसंबर के बाद धीरे-धीरे प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो जाएगी.