बालोद : बालोद नगर पालिका में इस बार बीजेपी ने पार्षद पद के लिए युवा ब्रिगेड को जिम्मेदारी सौंपी है. आशुतोष कौशिक को बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है. ऐसा माना जा रहा है आशुतोष कौशिक सबसे युवा पार्षद प्रत्याशी है. आपको बता दें कि आशुतोष कौशिक समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं. बीजेपी ने पार्षद पद के लिए आशुतोष कौशिक को वार्ड क्रमांक 9 से उम्मीदवार बनाया है.
'पार्टी के भरोसे पर खरा उतरुंगा' :आशुतोष कौशिक के मुताबिक बीजेपी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उस पर मैं खड़ा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूंगा. मैं छात्र राजनीति से ही सक्रिय हूं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पहले पायदान पर था. इसी दरमियान में राजनीतिक के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में भी जुटा रहा.
मैं नगर पालिका के गंदे पानी के सप्लाई के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसके बाद से धीरे-धीरे मुझे पहचान मिली. मैंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी और आज मुझे इस योग्य समझा गया है कि मुझे टिकट दिया गया है और मैं पूरी दमदारी के साथ लड़ने को तैयार हूं - आशुतोष कौशिक, युवा पार्षद प्रत्याशी
वहीं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि आशुतोष कौशिक के बारे में मैं बस इतना कहना चाहूंगा समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान काफी सराहनीय है.वो ना सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं,बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो रहा है. मैं उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.