नई दिल्ली:पंजाब के तारंतारण में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना के बाद दिल्ली बीजेपी ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. वहीं उन्होंने सोनिया गांधी और ममता बनर्जी से पूछा कि मणिपुर की घटना पर तो खूब बोलती थीं लेकिन अब जुबान बंद क्यों है.
मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि 31 मार्च को पंजाब के तारंतारण में 55 साल की एक महिला को अर्धनग्न करके घुमाया गया. यह बहुत ही शर्म की बात है. लेकिन पुलिस ने इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इस घटना के बारे में पूरे गांव और उस पूरे इलाके को पता था कि पंजाब में अब तो कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं.