रायपुर: बिटकॉइन केस को लेकर रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमार कार्रवाई हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पीसी की. बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के हर आरोपी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इंवॉल्वमेंट क्यों पाया जाता है. बघेल ने कोई डिग्री ली है या फिर पीएचडी की है. हर भ्रष्टाचार और हर अपराध के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम जुड़ ही जाता है.
''भ्रष्टाचारियों से जुड़ जाते हैं भूपेश बघेल के नाम'': संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोल घोटाला केस में सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई और रानू साहू के साथ भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी अपराध और भ्रष्टाचार हैं उनमें कहीं ना कहीं इनका कनेक्शन पाया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश में जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो उसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस या फिर कांग्रेस नेताओं के नाम जरूर आते हैं.
बिटकॉइन केस में एक्शन: संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर के गौरव मेहता के घर छापामार कार्रवाई की. छत्तीसगढ़ से इस केस के तार जुड़ रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि कथित तौर पर आरोपी से संबंध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी रहे हैं. आर्थिक मामलों के भ्रष्टाचार के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी जुड़े हुए हैं. ऐसे में जब यह खुलासा ऑडियो टेप के माध्यम से सामने आया. कांग्रेस की पूर्व नेत्री ने भी X पर आरोप लगाया है.