छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के हर आरोपी के साथ भूपेश बघेल का क्या रिश्ता है: बीजेपी - BJP QUESTION TO BHUPESH BAGHEL

''घोटालेबाजों से भूपेश बघेल जी का नाम क्यों जुड़ जाता है. क्या बघेल जी ने कोई इसपर डिग्री ली है''.

BJP question to Bhupesh Baghel
हर भ्रष्टाचारी से बघेल का रिश्ता क्यों (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2024, 5:02 PM IST

रायपुर: बिटकॉइन केस को लेकर रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमार कार्रवाई हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पीसी की. बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के हर आरोपी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इंवॉल्वमेंट क्यों पाया जाता है. बघेल ने कोई डिग्री ली है या फिर पीएचडी की है. हर भ्रष्टाचार और हर अपराध के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम जुड़ ही जाता है.

''भ्रष्टाचारियों से जुड़ जाते हैं भूपेश बघेल के नाम'': संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोल घोटाला केस में सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई और रानू साहू के साथ भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी अपराध और भ्रष्टाचार हैं उनमें कहीं ना कहीं इनका कनेक्शन पाया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश में जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो उसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस या फिर कांग्रेस नेताओं के नाम जरूर आते हैं.

हर भ्रष्टाचारी से बघेल का रिश्ता क्यों (ETV Bharat)

बिटकॉइन केस में एक्शन: संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर के गौरव मेहता के घर छापामार कार्रवाई की. छत्तीसगढ़ से इस केस के तार जुड़ रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि कथित तौर पर आरोपी से संबंध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी रहे हैं. आर्थिक मामलों के भ्रष्टाचार के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी जुड़े हुए हैं. ऐसे में जब यह खुलासा ऑडियो टेप के माध्यम से सामने आया. कांग्रेस की पूर्व नेत्री ने भी X पर आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ के मान सम्मान के लिए संबंधित व्यक्ति को आगे जाकर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस से जुड़े कई लोग या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. :संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी

''छत्तीसगढ़ को बनाया था एटीएम'':संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में जब 5 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही. अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार के जो आरोप लगते रहे वह सच भी हुए. एटीएम मानकर छत्तीसगढ़ से पैसे दूसरे राज्यों को जाते रहे. कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला या फिर दूसरे अन्य घोटाले में कुछ लोग जेल के अंदर हैं, कुछ लोग बेल में है.

''कोई जेल में है तो कोई बेल पर'': बीजेपी ने कहा कि 5 सालों तक कांग्रेस के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ आवाज उठाई. कांग्रेस यह कहती रही है कि हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अब जिस तरह से भ्रष्टाचार और घोटाले हो रहे हैं उसमें कांग्रेस के लोग और खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इंवॉल्वमेंट नजर आता है. वर्तमान समय में कोई जेल पर है तो कोई बेल पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details