चरखी दादरी/फतेहाबाद: हरियाणा में आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारी कर रही है. जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके. जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दादरी के गांव दगड़ोली, बिजणा, मकड़ाना सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया. वहीं फतेहाबाद के भट्टू इलाके में किसानों के सेमग्रस्त भूमि को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाल पहुंचे और इनेलो की ओर से किसानों को समर्थन दिया.
चरखी दादरी में दिग्विजय चौटाला: चरखी दादरी में दिग्विजिय चौटाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जहां ग्रामीणों को सरकार के साथ मिलकर पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही. वहीं यह भी कहा कि जनता के सहयोग से आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे लगे डिप्टी को हटाकर सीएम शब्द जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं. ताकि जनहित में किये वायदों को पूरा करके प्रदेश का विकास करवाने में अहम भूमिका निभा सकें. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और विधायक नैना चौटाला के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ जेजेपी का गठबंधन मजबूत है और यही कामना है कि आगे भी इसी तरह जारी रहे. लेकिन राजनीति और क्रिकेट में अगली बाॅल पर क्या हो जाए ये किसी को भी नहीं पता.