उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव अधिकारी को जूते वाला बुके देने के मामले में BJP का एक्शन, 5 को कारण बताओ नोटिस जारी - BJP ACTION AGAINST FIVE WORKERS

भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के मामले में 5 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. सभी को 7 दिनों के अंदर जवाब देना है.

Photo Credit- ETV Bharat
अनुशासनहीनता पर एक्शन की तैयारी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 7:04 PM IST

कानपुर:कुछ दिनों पहले शहर में नवीन मार्केट स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. वहां मौके पर मौजूद कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता को बुके भेंट किया था. इसमें बीच में जूते रखे हुए थे. कुछ देर के लिए अनजाने में पूर्व सांसद ने वह बुके कार्यकर्ताओं से सम्मान के तौर पर ले तो लिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने उसमें रखा जूता देखा था, तो उसे हटा दिया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस कारनामे से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की बहुत किरकिरी हुई. अब इस मामले का संज्ञान प्रदेश नेतृत्व ने लिया है. पार्टी ने पांच पदाधिकारियों को ( सभी मंडल स्तर के) कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से जारी आदेश की कॉपी क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष कानपुर को भेजी गई है.

जिन पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें चंद्रकांत द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष, अमित पांडे मंडल उपाध्यक्ष, ज्योति वाल्मीकि मंडल मंत्री, रीना साहू मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा और पार्षद विकास साहू शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने इन सभी पदाधिकारियों के कृत्य को अनुशासनहीनता माना है. सात दिनों में सभी को जवाब देना है, वर्ना इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने इस मामले में आदेश जारी किया गया है. इसमें सभी पांच पदाधिकारियों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है. इन्हें अपना जवाब सात दिनों के अंदर ही प्रदेश नेतृत्व के पास भेजना होगा. अगर कोई पदाधिकारी अपना जवाब सात दिनों में नहीं देता है या फिर जवाब से प्रदेश के पदाधिकारी संतुष्ट नहीं होंगे तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई पार्टी की ओर से की जाएगी.

इस मामले में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सोमवार को ही जिला अध्यक्ष रिपोर्ट लेकर पूरी जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दे दी थी. मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व की ओर से पांच पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई.

ये भी पढ़ें-यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी को दिया जूते वाला बुके, जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन के दौरान हंगामा

ये भी पढ़ें-एक्शन नहीं लिया तो काट दिया सहारनपुर में थाने का कनेक्शन, ग्रामीणों ने की थी बिजली कर्मियों से मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details