भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्माने कहा "सदस्यता के मामले में प्रदेश में इस बार इतिहास बनेगा. बीजेपी के संगठन पर्व का आज से शुभारंभ होने जा रहा है. शाम 5 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री मोदी को सदस्यता दिलाकर इस अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. आज के दिन लाखों लोग बीजेपी के सदस्य बनेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा."
सदस्यता अभियान के लिए जारी होगा नंबर
बीजेपी का सदस्यता अभियान ऑनलाइन मोड पर शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को तकनीक से जोड़ा गया है. कोई भी व्यक्ति बीजेपी से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके सदस्य बन सकता है. बीजेपी के इस मेगा अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता अभियान के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सदस्यता दिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्री को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे.
एक क्लिक पर सामने होगी सदस्य की कुंडली
बीजेपी ने सदस्यता अभियान में पहले दिन 41 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. जबकि अभियान के तहत डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी के अभी 55 लाख से ज्यादा सदस्य हैं. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम पदाधिकारियों, विधायक, सांसदों तक को इस अभियान में रिकॉर्ड सदस्य बनाने का टारगेट दिया है. प्रत्येक बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी का यह सदस्यता अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर तक चलेगा.