शहडोल : मार्च का महीना शुरु होने जा रहा है और अब किसान गर्मी की फसलों की तैयारी में लग चुके हैं. ऐसे में सब्जी वर्गीय फसल में करेला एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती से किसान अपनी किस्मत बदल सकता है. अपने औषधीय गुणों की वजह से करेला एक ऐसी फसल है जो किसान को मालामाल भी कर सकती है. आइए जानते हैं, कैसे.
करेला बदलेगा किस्मत
गर्मी की सीजन में अगर आप ऐसे सब्जी की फसल की खेती करना चाह रहे हैं जो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर जाए तो इसके लिए आप करेले की फसल लगा सकते हैं. किसान रामसजीवन कचेर पिछले 10 से 12 साल से करेला की खेती कर रहे हैं, और वो बताते हैं कि गर्मी के समय में अगर करेले की फसल सही समय पर लगा दी जाए तो प्रोडक्शन शुरू होने के बाद ये बंपर पैसा देता है. अगर अच्छे से इसकी खेती की जाए तो किसानों की किस्मत भी बदल सकती है, क्योंकि करेला कमाल की फसल है.
ऐसे करें करेले की खेती
किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं, '' करेले की खेती फरवरी महीने में आप शुरू कर सकते हैं, और जब भी आप करेले की फसल लगाएंगे उसके बाद 60 से 65 दिन में ही इसका प्रोडक्शन शुरू होगा. थोड़ा समय लगता है लेकिन फिर ये लंबे वक्त तक फसल भी देता है. करेले की खेती के लिए सबसे पहले अपने खेत की गहरी जुताई करवा लें, फिर इसके बाद उसमें रोटावेटर चलवा लें, जिससे मिट्टी पूरी तरह से मिल जाए, भुरभुरी हो जाए, और फिर इसके बाद बेड बनाकर उसमें करेला लगा दें.''
ज्यादा प्रोडक्शन के लिए रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपके पास ड्रिप सिंचाई का साधन है और मल्चिंग कर सकते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है और फिर करेला की फसल लगाने के बाद उसमें खाद डालें और उसमें पानी दें. जब आपके करेले का पौधा बड़ा होने लगे तो इस बात का ध्यान रखें कि करेला बेल वर्गीय फसल है. इसलिए उसे ऊपर चढ़ने के लिए धागे और तार और बांस के माध्यम से जमीन से ऊपर रखें, इससे प्रोडक्शन में और फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन मिलेगा.