मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा को पार करके जबलपुर से सटे गांव में पहुंचा बायसन, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग का अमला तैनात - Bison in village near Jabalpur - BISON IN VILLAGE NEAR JABALPUR

जंगली भैंसा शिवानी के जंगलों से निकलकर नर्मदा नदी पार करके जबलपुर शहर के पास पहुंच गया है. ये नर बायसन जबलपुर के दलपतपुर इलाके में देखा गया. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना पाकर वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया है.

Bison crossed Narmada river reached village Jabalpur
जबलपुर से सटे गांव पहुंचा बायसन ग्रामीणों में दहशत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 7:42 PM IST

नर्मदा नदी को पार करके जबलपुर से सटे गांव पहुंचा बायसन

जबलपुर।जबलपुर शहर से सटा एक छोटा सा गांव है दलपतपुर. इस गांव के बाद नर्मदा नदी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है यह जंगली भैंसा शिवानी के जंगलों से भटक कर यहां पहुंच गया हो. इसके गांव में पहुंचने से दहशत फैल गई. यह गांव जबलपुर के नगर निगम में शामिल है. ग्रामीणों को वन विभाग के अमले ने सावधान रहने की सलाह दी है.

बायसन को बेहद आक्रामक माना जाता है

जबलपुर से सटे दलपतपुर गांव के लोग उस समय दहशत में आ गए, जब उन्होंने एक बड़ा जानवर अपने खेत में घूमते हुए देखा. पहले ज्यादातर लोगों को लगा कि यह कोई भैंसा है, लेकिन जब उसे गौर से देखा तो लोगों को समझ में आया कि यह एक जंगली भैंसा है. इसे बायसन के नाम से जाना जाता है और यह मध्य प्रदेश का राज्य पशु है. सामान्य तौर पर यह जानवर जंगलों में ही रहता है, क्योंकि यह बेहद आक्रामक होता है और यदि यह हमला करता है तो यह किसी की भी जान भी ले सकता है. इसलिए सहमे लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

खेत में गुल्ली बीनने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गंभीर घायल

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर

इलाके में वन विभाग की टीम तैनात

जबलपुर के डीएफओ ऋषि मिश्रा मौके पर पहुंचे और अब इस बायसन को पड़कर जंगल भेजने की तैयारी की जा रही है. हालांकि जबलपुर का वन विभाग का अमला किसी बायसन को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित नहीं है. बड़ी समस्या नर्मदा नदी भी है. क्योंकि यह जानवर नर्मदा नदी पार करके ही यहां आया है, लेकिन ये बायसन अब नर्मदा नदी पार करके कैसे जाएगा, यह बड़ा सवाल है. फिलहाल इस पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है. वन विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर इस पर नजर रखना शुरू कर दिया है ताकि यह किसी बस्ती में ना आए और ना इसको कोई नुकसान हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details