जबलपुर।जबलपुर शहर से सटा एक छोटा सा गांव है दलपतपुर. इस गांव के बाद नर्मदा नदी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है यह जंगली भैंसा शिवानी के जंगलों से भटक कर यहां पहुंच गया हो. इसके गांव में पहुंचने से दहशत फैल गई. यह गांव जबलपुर के नगर निगम में शामिल है. ग्रामीणों को वन विभाग के अमले ने सावधान रहने की सलाह दी है.
बायसन को बेहद आक्रामक माना जाता है
जबलपुर से सटे दलपतपुर गांव के लोग उस समय दहशत में आ गए, जब उन्होंने एक बड़ा जानवर अपने खेत में घूमते हुए देखा. पहले ज्यादातर लोगों को लगा कि यह कोई भैंसा है, लेकिन जब उसे गौर से देखा तो लोगों को समझ में आया कि यह एक जंगली भैंसा है. इसे बायसन के नाम से जाना जाता है और यह मध्य प्रदेश का राज्य पशु है. सामान्य तौर पर यह जानवर जंगलों में ही रहता है, क्योंकि यह बेहद आक्रामक होता है और यदि यह हमला करता है तो यह किसी की भी जान भी ले सकता है. इसलिए सहमे लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |