छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजकीय शोक के दौरान बिरयानी पार्टी, एसडीएम पहुंचे मौके पर, नोटिस जारी कर जांच की बात कही - BIRYANI PARTY IN NATIONAL MOURNING

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है.

Biryani party in national mourning
नोटिस जारी कर जांच की बात कही (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2024, 9:21 PM IST

बालोद: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने निधन से पूरा देश गम में डूबा है. राजकीय शोक मनाया जा रहा है. ऐसे में बालोद जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में बिरयानी परोसे जाने की बात सामने आई है. बिरयानी पार्टी में महिला, बच्चे और पुरुष भी शामिल रहे ऐसा कहा जा रहा है. बिरयानी पार्टी में आए लोग किसके मेहमान थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है. राजकीय शोक में बिरयानी पार्टी कैसे की गई इसकी जानकारी एसडीएम को भी मिली. एसडीएम ने रेस्ट हाउस के स्टाफ से जानकारी ली है. नोटिस जारी कर जवाब तलब किए जाने की भी बात की है.

राजकीय शोक में बिरयानी पार्टी: पार्टी की सूचना पर एसडीएम सुरेश साहू ने कहा कि बिना प्रोटोकॉल के रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी कैसे हुई ये जांच का विषय है. मैं खुद इसकी जांच के लिए यहां आया हूं. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे घटनाक्रम को हम गंभीरता से ले रहे हैं.

राजकीय शोक में बिरयानी पार्टी (ETV Bharat)


इस तरह के पार्टी के लिए हमने कोई परमिशन तो दिया नहीं है. बिरयानी पार्टी को लेकर रेस्ट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे. - सुरेश साहू, एसडीएम, बालोद

जांच में होगा खुलासा: बिरायनी पार्टी को लेकर जब रेस्ट हाउस के टाइम कीपर से सवाल किया गया तो उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया. मीडिया कर्मियों ने जब इस संबंध में विश्राम गिरी के स्टाफ से पूछताछ की तो उसका जवाब भी गोलमोल मिला. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि पार्टी करने वाले लोग किसके परिचित थे.

बालोद से निकलने वाली धार्मिक और ऐतिहासिक खारुन नदी सूखने के कगार पर
गन्ने की कमी से जूझ रही शुगर फैक्ट्री, किसान भी परेशान, जानिए वजह
सुसाइड के बाद वीएचपी का धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने शुरुआती जांच में किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details