हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम द्वारा हरिद्वार में सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए एक नई पहल की जा रही है. जिसके तहत अब हरिद्वार नगर निगम में कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों को बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाना अनिवार्य होगा. जिसकी शुरुआत नगर निगम मार्च से करने जा रहा है.
पर्यावरण मित्रों की होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस:हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम हरिद्वार अब पर्यावरण मित्रों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने की शुरुआत कर रहा है. जिसके लिए 17 मशीन मंगवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम के 60 वार्डों में से 17 वार्ड को चिन्हित कर यह बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, जहां पर प्रतिदिन फेस डिटेक्टिव सिस्टम से पर्यावरण मित्र अपनी अटेंडेंस लगाएंगे. इसके आधार पर ही पर्यावरण मित्रों की सैलरी बनाई जाएगी.