पूर्णिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के हाई प्रोफाइल गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति कुख्यात अवधेश मंडल ने पूर्णिया सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने न्यायालय से आदेश के बाद पूर्व विधायक बीमा भारती के घर पर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया था. चर्चा है कि पुलिस की दबिश और कुर्की जब्ती के आदेश के बाद अवधेश मंडल ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया.
2 जून को हुई थी हत्याः पूर्णिया के भवानीपुर में अपराधियों ने 2 जून को दिनदहाड़े व्यवसायी गोपाल यदुका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस शूटर विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जमीन ब्रोकर संजय भगत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हत्याकांड की जांच में यह बात सामने आई थी कि बीमा भारती के बेटे राजा मंडल ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. साथ ही हत्या के लिए हथियार भी मुहैया कराए थे.
कोर्ट ने जारी किया था वारंटः मामले में अदालत ने 25 जून को गोपाल यदुका हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल एवं पुत्र के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. अब सोमवार को अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं इस मामले में बीमा भारती का बेटा राजा मंडल अभी भी फरार चल रहा है.